Joharlive Desk
पटना। बिहार के सारण और भोजपुर जिले में आज वज्रपात की घटना में सात लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य झुलस गये।
छपरा से प्राप्त समाचार के अनुसार, सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव के कुछ लोग परवल के खेत में गये हुए थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।
सारण के असैनिक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी -सह -सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि छह लोगों का शव सदर अस्पताल लाया गया है। घटना में घायल छह लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
आरा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव में आज वज्रपात से एक युवती की मौत हो गयी। बखोरापुर गांव निवासी पुष्पा कुमारी (18)अपने खेत में काम कर रही थी तभी वज्रपात हुआ। इस घटना में युवती की झुलस कर मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये आरा सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया है।