Deoghar : देवघर जिले में एक सात माह के दुधमुंहे बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप बच्चे की दादी और दादा पर लगाया गया है. यह मामला कुंडा थाना अंतर्गत ढाकोडीह गांव की है. गांव के ही बगल में स्थित स्कूल के पास एक गड्ढे से बच्चे की बॉडी बरामद की गयी है. मृतक बच्चे की शिनाख्त चंदन यादव के सात माह का बेटा शिवांश के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की पूछताछ के बाद बच्चे की दादी पंचा देवी को हिरासत में ले लिया. जबकि बच्चे का दादा बाजो महतो मौके से फरार है.
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी रविवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति तालाब की ओर जा रहा था, कि तभी गड्ढे में पड़े बच्चे की डेड बॉडी पर उसकी नजर पड़ी. हो -हल्ला होने के बाद सूचना पाकर मृतक के माता-पिता सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कुंडा थाना पुलिक को इसकी सूचना दी. इधर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आरोपित पंचा देवी के साथ खूब मारपीट भी की गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें बचाकर अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई. बच्चे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार पंचा देवी पर पूर्व में अपनी भैंसुर की बेटी की हत्या का आरोप लगा था और वह इस अपराध के लिए जेल भी गई थी.
Also Read : माइनिंग माफियाओं का वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, पांच जख्मी
Also Read : आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुए घरों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री दीपक बिरुवा
Also Read : खूंटी NH पर मिली जवान लड़के की बॉडी, इलाके में सनसनी
Also Read : झारखंड सरकार का बड़ा कदम : पुलिस समेत विभिन्न क्षेत्रों में सीधी भर्ती
Also Read : काला प्लास्टिक खुलते ही मचा इलाके में हड़कंप… जानिये क्यों