जामताड़ा: सरवन कुमार अग्रवाल के सौजन्य से जामताड़ा के गांधी मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुरुवार से शुरू होगा. कथा के आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. कथा स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. गुरुवार की सुबह दुमका रोड शिव मंदिर से बाजार होते हुए गांधी मैदान शोभायात्रा निकाली जाएगी. गुरुवार शाम 4 बजे से परम पूजनीय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेव जी सरस्वती महाराज श्रीमद् भागवत कथा शुरू करेंगे. जामताड़ा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन सरवन कुमार अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि कथा का आयोजन शुरू होने से पहले सुबह 8 बजे कथा दुमका रोड शिव मंदिर प्रांगण से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. कलश यात्रा में क्षेत्र की हजारों की संख्या में महिलाएं व युक्ति शामिल होंगे, जो बीच बाजार होते हुए कथा स्थल गांधी मैदान पहुंचेंगे
कलश यात्रा दुमका रोड शिव मंदिर से बाजार होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे. वहीं कथा स्थल पर कलश लाकर स्थापित करेगी. इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर जन्माष्टमी महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा. श्रीमद् भागवत कथा की आयोजन की तैयारी यहां पिछले एक हफ्ता से चल रही है. आयोजन समिति के सदस्य कथा स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल के निर्माण के अलावा जगह-जगह कथा के बैनर लगाया गया है. साथ ही कथा स्थल के आसपास के क्षेत्र को सजाया गया है.