जामताड़ा : कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर लोगों को चूना लगाने वाले सात साइबर अपराधियों को जामताड़ा साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी अमित कुमार सिंह व साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने इस बाबत जानकारी दी. बताया कि कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के बिराजपुर और डुमरिया गांव से साइबर अपराध को अंजाम देते सात अपराधियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी को इन दोनों गांव में साइबर अपराधियों के सक्रियता को लेकर सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार वर्मा एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए टीम बनाई गई थी. साइबर पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार अपराधियों में अफजाल अंसारी, अजमल अंसारी, अमन अंसारी, गुलाम कौशर, अहमद अंसारी, शौकत अंसारी, हसन राजा शामिल है.

इन अपराधियों के पास से 18 एंड्रोइड मोबाइल फोन, 23 फर्जी सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है. मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि इन अपराधियों का कार्य क्षेत्र मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र पाया गया है, जहां क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर फर्जी मोबाइल नंबर देकर, समस्या बात कर और उसका निराकरण करने के नाम पर विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी किया करते थे. इस छापेमारी दल में साइबर थाना के आरक्षी श्यामलाल मरांडी, अभय कुमार मिश्रा, विष्णु माझी, सुनील हसदा, रविंद्र ठाकुर के अलावा अन्य शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: अनगड़ा अंचल कार्यालय का राजस्व कर्मचारी दस हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version