गुमला। पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन पर नक्सली एवं कुख्यात अपराधी निर्मल मिंज के लिए काम करने का आरोप है। इनके पास से 4 अलग-अलग हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए अपराधियों की पहचान जारी प्रखंड के जरडा गांव निवासी शाहरुख आलम,बरवाडीह गांव निवासी महबूब खान,सीसी करम टोली गांव निवासी दीपक चिक बड़ाइक,संजय चिक बड़ाइक, सिंहपुर गांव निवासी विनय एक्का, रायडीह के बरगीडांड़ गांव निवासी इफ्तेखार खान के रूप में की गई है।
जनावल पंचायत का मुखिया गैब्रियल कुजूर भी इस गिरोह का हिस्सा था। वह एक राजनीतिक दल में प्रखंड स्तर का पदाधिकारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने बताया कि लातेहार जिला के गारू थाना क्षेत्र से 14 जनवरी को गिरफ्तार कुख्यात नक्सली निर्मल मिंज के सहयोगी की निशानदेही पर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से 3 देशी कट्टा, एक सिक्सर, 4 गोली व 1 खोखा बरामद किया है। गुरुवार को आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान SP ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जरडा गांव निवासी शाहरुख खान अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।वह पूर्व में भी रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। वह फिलहाल निर्मल मिंज के लिए काम कर रहा था। इस सूचना के बाद जारी के थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम छापामारी करने के लिए जरडा गांव पहुंची। इस दौरान पुलिस ने शाहरुख खान को हिरासत में ले लिया। उसकी तलाशी ली। अपराधी के कमर से 1 देशी कट्टा व 3 गोलियां बरामद हुईं।
इसके बाद शाहरुख के निशानदेही पर टीम ने बाकी लोगों को हिरासत में लिया। छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा अजय रजक, दीपक कुमार रौशन, उज्ज्वल कुमार गौरव, हवलदार मुरली प्रसाद यादव, हलीम अनसरी, जवान सुमन सुरीन, सुमित कुल्लू, ऊदल महतो व चंद्रदीप कुमार शामिल रहे।