चतरा। पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2.18 ग्राम ब्राउन शुगर, ब्राउन सुगर पीने में इस्तेमाल किया जाने वाला एल्युमिनियम का पन्नी, ब्राउन शुगर पीने में इस्तेमाल किया गया 10 रुपये का नोट, नकद तीन हजार रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपितों में मो. हमदान (22), मो. इरफान (22), मो. राजन (20), मो. परवेज आलम (20), मो. चांद (23), मो. सेफ और मो. तौफीक उर्फ केमू शामिल हैं। सभी आरोपित चतरा सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि नउवा टोली में कुछ व्यक्ति ब्राउन सुगर की खरीद-ब्रिकी के साथ पीने-पिलाने का काम कर रहे हैं। आरोपितों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।