Joharlive Desk
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि दियारा इलाका में मुंगेर से कारीगरों को बुलवाकर अवैध हथियार बनाने का काम किया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने एक ठिकाने पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। मौके से 10 से अधिक पिस्तौल बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मोहम्मद औंरगजेब, मोहम्मद बाबर, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद महफूज ,मोहम्मद रिजवान और राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।