रांची: शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में चेक बाउंस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच 2.75 करोड़ रुपए देने की सहमति पर समझौता हो गया है. इस मध्यस्थता में रांची सिविल कोर्ट के माध्यम से इंस्टालमेंट में रकम अदा करने को लेकर एग्रीमेंट हुआ. राष्ट्रीय लोक अदालत के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों पक्षों की दलील सुनी और समझौते पर बनी सहमति पर मुहर लगाई. इस दौरान अजय कुमार सिंह को पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपए का चेक से भुगतान अमीषा पटेल के तरफ से किया गया. साथ ही कोर्ट ने अमीषा को आदेश दिया है 31 जुलाई तक अजय सिंह को पांच किस्तों में सारे पैसे लौटा दें. अगर 31 जुलाई तक पूरे पैसे का भुगतान नहीं किया जाता है तो अमीषा पटेल पर दोबारा से कार्रवाई की जाएगी.
पांच किस्त में करना होगा भुगतान
बता दें कि अमीषा पटेल द्वारा शनिवार को शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को 20 लाख रुपए का भुगतान किया गया. वहीं दूसरी किस्त के रूप में 50 लाख रुपए, तीसरी किस्त में 70 लाख रुपए, चौथी किस्त रूप में 62 लाख रुपए और पांचवी और अंतिम किस्त के रूप में 62 लाख रुपए का भुगतान 31 जुलाई तक करना होगा. जानकारी के मुताबिक यह चेक बाउंस का मामला पिछले छह वर्षों से चल रहा है.
क्या है मामला
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपए लिए थे. पर पैसा लेने के बावजूद आज तक फिल्म नहीं बनी. इसके बाद अमीषा पटेल ने पैसे वापस करने के नाम पर अजय कुमार सिंह को यह राशि दो चेक के माध्यम से लौटाई गई, लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गया. इसके बाद अजय ने अमीषा पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरू में जल्द दौड़ेगी भारत की पहली बिना ड्राइवर वाली मेट्रो, AI से होगी लैस