नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-X 21 दिसंबर की सुबह 11 बजे से डाउन हो गया है. वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों ने फ़ीड पर नियमित ट्वीट्स के बजाय ‘आपकी टाइमलाइन में आपका स्वागत है’ दिखाया. माना जा रहा है कि X को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. हालांकि तकनीकि खराबी को दूर करते हुए अब सेवा बहाल कर दी गई है.
खुद प्लेटफॉर्म पर भी #Twitter Down ट्रेंड हुआ. होम पेज पर फीड से सबकुछ गायब दिखायी दिया, न पोस्ट दिखाई दे रहे थे न ही कोई मीडिया फाइल दिखाई दे रहा था. बस होम पेज पर Welcome to X! लिखा आ रहा था. जिसके ठीक नीचे Lets’s go! का बटन दिखाई दे रहा था, जिस पर क्लिक करने से कुछ ट्वीटर हैंडल सामने आ रहे थे.
इसे भी पढ़ें: 10 करोड़ फूंकने के बाद अर्बन हाट अधूरा, पूरा करने के लिए खर्च किए जाएंगे 10 करोड़ 62 लाख