रांची : रांची नगर निगम में काम कर रहे 30 इनफोर्समेंट अफसरों की सेवा समाप्त कर दी गई है. नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. देर रात जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 30 इनफोर्समेंट अफसर का कॉन्ट्रैक्ट का समय खत्म हो गया था. इसके बाद भी वे लोग बिना एक्सटेंशन के काम कर रहे थे. इसलिए तत्काल प्रभाव से उनके काम पर रोक लगाई जाती है. साथ ही उनके ड्रेस कोड में भी बदलाव किया गया है.
ब्लू पैंट-शर्ट होगा यूनिफार्म
साथ ही आदेश दिया गया है कि अब इनफोर्समेंट अफसर खाकी वर्दी में नहीं दिखेंगे. उनके लिए अब नया एड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. नेवी ब्लू पैंट और नेवी ब्लू शर्ट के साथ काला जूता और ब्लैक बेल्ट इंफोर्समेंट टीम का यूनिफार्म होगा. वहीं टोपी का रंग भी काला होगा जिस पर रांची नगर निगम का लोगो होगा. इसके अलावा इनफोर्समेंट टीम के द्वारा जबरन वसूली के मामले की जांच को लेकर भी नगर प्रशासक ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. इस जांच टीम में अप प्रशासक, हेल्थ अफसर, ऑफिस सुपरीटेंडेंट और सिटी मैनेजर को रखा गया है. निगम की टीम शिकायत करने वालों से मिलकर उनका पक्ष जानेगी और इसकी रिपोर्ट तैयार नगर प्रशासक को सौंपेगी.