काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को शैक्षिक केंद्रों को निशाना बनाकर सीरियल बम ब्लास्ट किए गए, जिसमें कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई और एक दर्जन घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, शिया बहुल इलाके में तीन बम विस्फोट हुए हैं. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान और शहर के आपातकालीन अस्पताल के अनुसार, बम विस्फोटों में कई बच्चे घायल हो गए और कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.
पुलिस के मुताबिक, विस्फोट अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के पास और एक शिक्षा केंद्र के अंदर हुआ, जहां काबुल के दश्त-ए-बारची मोहल्ले में परीक्षाएं होती हैं. फिलहाल, किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.