सरायकेला। कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर कांड्रा मोड़ स्थित ढलान के समीप वाहन की ठोकर से बाइक सवार सुभाष कर्मकार (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुभाष कर्मकार प्रखंड के आनंदपुर, देव गांव का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार, सुभाष कर्मकार मंगलवार को चौका स्थित अपने रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में शामिल होने गया था। वहां से बुधवार की सुबह लौटते क्रम में वह अपने बाइक से कांड्रा होते हुए गम्हरिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान, गम्हरिया की ओर से कांड्रा तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी ,जिससे वह बाइक से गिर पड़ा।
तत्पश्चात, वाहन सुभाष को रौंदते हुए घटना स्थल से फरार हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों द्वारा उक्त घटना की जानकारी कांड्रा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।