JoharLive Team
सरायकेला/रांची । सरायकेला जिले के खरसांवा के कुचाई में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर नक्सली सक्रिय हो गये हैं।
गुरुवार की सुबह पुलिस द्वारा कुचाई के बांडी में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पहले नक्सलियों द्वारा फायरिंग किये जाने के बाद पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो समाचार लिखे जाने तक जारी है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
सूचना मिलते ही एसपी एस कार्तिक भी खरसावां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि मुठभेड़ में किसी के घायल होने की अधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी गई है।9 3:59PM