Joharlive Team
सरायकेला। राजनगर थानांतर्गत हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-220 पर तेलाई और केशरगाड़िया के बीच दो कारों में हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। मृतकों में चाईबासा टुंगरी कॉलोनी निवासी इनकम टैक्स अधिवक्ता सुजीत कुमार बोस(50) और जमशेदपुर बारीडीह क्षेत्र के बागुनहातु निवासी ठेकेदार शंकर नामता(45) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार चाईबासा के इनकम टैक्स अधिवक्ता सुजीत कुमार बोस और उनका मित्र बांधपाड़ा निवासी संजय कुमार पाल दोनों सेंट्रो कार से टाटा से चाईबासा वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में चाईबासा की ओर से आ रही स्विप्ट कार के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। स्विप्ट कार में कुल पांच लोग सवार थे। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्विप्ट कार में सवार बागुनहातु निवासी शंकर नामता(45) को मृत घोषित कर दिया। वहीं सेंट्रो कार के सुजीत कुमार बोस(50) की एमजीएम ले जाने के क्रम में मौत हो गई। कार में सवार अन्य लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया, जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। क्षतिग्रस्त दोनों कार को भी जब्त कर लिया गया। बताया जाता है कि अधिवक्ता सुजीत और संजय पाल पटमदा स्थित हाथीखेड़ा मंदिर से सेंट्रो कार से वापस लौट रहे थे। लौटने के क्रम में केसरगढ़िया और तेलाई के बीच उनकी कार सामने से आती स्विप्ट कार के साथ भिड़ंत हो गई। अन्य घायलों में जमशेदपुर, बारीडीह के राजा दास(42), आदित्यपुर के शबिद हुसैन चौधरी(24), सोनारी के रूपेश कुमार वर्मा(26) तथा भोला प्रसाद(31) आदि शामिल हैं। सभी स्विफ्ट कार से चाईबासा के नोवामुंडी से जमशेदपुर आ रहे थे।