Joharlive Team
सरायकेला। आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट कॉलोनी स्थित नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी कार में बैठे युवक पर लोगों ने हमला कर दिया। चालक संतोष पॉल नाम के युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ।
उग्र भीड़ ने कार के शीशे पर पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हमला करने वाले लोगों का दावा है कि युवक बीते चार दिनों से नदी किनारे ईंट भट्ठा के पास एक लड़की लेकर आ रहा था। गुरूवार को भी वह लड़की के साथ नदी किनारे ईंट भट्ठा के पास पहुंचा था। जिसको रोकने के बाद मौके से वह भागने लगा। आकाशवाणी चौक के पास लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. युवक ने कहा कि पैसेंजर ने गाड़ी बुक किया जिसे लेकर जा रहा था
लेकिन लोगों ने हमला कर दिया। गाड़ी में बैठी लड़की को पैसेंजर बताया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार हो गए. घटना के संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार चालक के साथ मारपीट हुई है। किस परिस्थिति में घटना घटी है इसकी जांच की जा रही है।