सरायकेला। आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती, आई रोड में चाय पी रहे सिविल मिस्त्री शाबिर हुसैन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने साबिर को 4 गोली मारी है। मौके पर ही साबिर ढेर हो गया। आनन- फानन में साबिर को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। पुलिस आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों के बारे में सुराग मिल सकें। आधा दर्जन अपराधी साबिर को मारने आये थे गोलीबताया जा रहा है कि आधा दर्जन अपराधी पैदल ही घटना स्थल की तरफ आए और साबिर को निशाना बनाकर एक के बाद एक चार गोलियां दाग दी और पैदल ही मौके से फरार हो गए। किसी को कुछ समझ में आता इससे पूर्व साबिर ढेर हो चुका था। बताया जा रहा है कि साबिर पूर्व में भी जेल जा चुका है। वह ड्रग पेडलर डॉली परवीन का भाई था। उसका भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।