Joharlive Team
सरायकेला। जिले की आदित्यपुर पुलिस ने दो लाख की ब्राउन शुगर और गांजा जब्त किया है। साथ ही इसकी खरीदारी करने आए चक्रधरपुर के एक तस्कर को नशे के खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। तस्कर शम्स तबरेज ऑटो लेकर नशे की खेप लेने पहुंचा था, जहां पुलिस के गश्ती दल ने उसे गिरफ्तार किया।
मामले का उद्भेदन करते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र महतो ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती से चक्रधरपुर मिल्लत कॉलोनी से ऑटो लेकर ब्राउन शुगर की खरीदारी कर लौट रहे तस्कर को पकड़ा। पुलिस ने 29 पुड़िया ब्राउन शुगर और 2 किलोग्राम गांजे व ऑटो के साथ पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार ब्राउन शुगर और गांजा की बाजार में कीमत दो लाख से अधिक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गश्ती दल को देख गांजा तस्कर ऑटो छोड़ भाग गया, जिसके पास बाद पुलिस दल ने खदेड़कर तस्कर शम्स तबरेज को पकड़ा।