Joharlive Team
सरायकेला। जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 22 वर्षीय युवती मिली है. युवती ने 60 लोगों पर 1 महीने तक बंधक बनाकर नशीली सुई देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद चांडिल थाना प्राथमिक उपचार कर उसके बताए हुए जगह पर लगातार छापेमारी कर पूछताछ में जुटी है।
युवती के बताए गए जगह पर जाने पर पुलिस को अभी कोई साक्ष्य नहीं मिला है. युवती की बतायी गयी जगह काफी छोटी है। युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की भी बात कही जा रही है, लेकिन शरीर पर सुई के निशान, आखों पर चोट से यह प्रमाणित हो रहा है कि युवती की बतायी गई कुछ बातें सही हैं।
वहीं, चांडिल थाना ने युवती के निशानदेही पर गैरेज के दो युवक को पूछताछ के लिये थाना लेकर आयी है। फिलहाल इस मामले पर तत्काल पुलिस जांच की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ती नजर आ रही है।