Joharlive Desk

मुंबई । विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच निवेश धारणा मजबूत रहने से घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन अच्छी बढ़त देखी गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 465.86 अंक यानी 1.29 प्रतिशत उछलकर 36,487.28 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156.30 अंक अर्थात् 1.47 फीसदी की मजबूती के साथ 10,763.65 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का चार महीने का उच्चतम स्तर है।
चीन में अर्थव्यव्स्था के पटरी पर लौटने की उम्मीदों के बीच विदेशी बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 5.71 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 3.81 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.83 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.65 प्रतिशत चढ़ गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 2.09 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 2.01 प्रतिशत मजबूत हुआ।
वैश्विक तेजी के अनुरूप घरेलू बाजारों में भी सुबह से ही निवेश धारणा मजबूत रही। चौतरफा लिवाली के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी से पूरे दिन निवेशकों की चाँदी रही। ऊर्जा, रियलिटी, ऑटो और धातु समूहों का सूचकांक करीब तीन फीसदी चढ़ा।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.27 प्रतिशत चढ़कर 13,457.64 अंक पर स्मॉलकैप 1.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,766.59 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर साढ़े सात प्रतिशत से अधिक उछला। बजाज फाइनेंस में छह प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज में साढ़े तीन प्रतिशत की तेजी रही। मारुति सुजुकी का शेयर सवा तीन फीसद और टीसीएस का करीब तीन फीसदी की बढ़त में रहा। बजाज ऑटो में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।

Share.
Exit mobile version