Joharlive Desk
मुंबई । वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में हो रही बढोतरी के कारण देश के कई जिलों में हो रहे लॉकडाउन के दबाव में शुक्रवार को शेयर बाजार में फिर से बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का सेंसेक्स 143.36 अंक और एनएसई का निफ्टी 45.40 अंक टूट गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.36 अंक गिरकर 36594.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.40 अंक टूटकर 10768.05 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.72 प्रतिशत उतरकर 13396.83 अंक पर और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत गिरकर 12803.78 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में जिसमें बैंकिंग सबसे अधिक 2.2 प्रतिशत और वित्त 1.95 प्रतिशत फिसल गया। इस बीच एनर्जी में सबसे अधिक 2.29 प्रतिशत की बढोतरी हुयी। बीएसई में कुल 2833 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1663 लाल निशान में और 1000 हरे निशान में रहे जबकि 170 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजार बढ़त में रहे जबकि एशियाई बाजार गिरावट में रहे। चीन का शंघाई कंपोजिट 1295 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.84 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.06 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.54 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.40 प्रतिशत की बढ़त में रहा।