कारोबार

पश्चिम एशिया में तनाव घटने से सेंसेक्स 635 अंक उछला

JoharLive Desk

मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने से गुरुवार को लगभग सभी प्रमुख विदेशी तथा घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स 634.61 अंक यानी 1.55 प्रतिशत उछलकर 41,452.35 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में चौतरफा लिवाली के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 190.55 अंक यानी 1.58 प्रतिशत की बढ़त में रहा। यह दोनों सूचकांकों का 03 जनवरी के बाद का उच्चतम बंद स्तर है।

श्री ट्रंप ने बुधवार को वॉशिंगटन में प्रेस वार्ता कर ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल दागे जाने की घटना पर बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में ईरान पर और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका शांति का पक्षधर है और शांति चाहता है। अमेरिका द्वारा किसी सामरिक कार्रवाई की बात नहीं किये जाने से पश्चिम एशिया में तनाव कम हुआ और निवेशकों ने पूँजी बाजार में लिवाली शुरू की।

घरेलू बाजारों पर इसका असर आज बाजार खुलने के साथ दिखा। पूरे दिन सेंसेक्स 350 अंक से अधिक की तेजी में रहा। निफ्टी भी दिन भर 100 अंक से अधिक की बढ़त में रहा।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 1.51 प्रतिशत चढ़कर 15,097.79 अंक पर और स्मॉलकैप 1.55 प्रतिशत उछलकर 14,089.12 अंक पर पहुँच गया। बीएसई में कुल 2,780 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,820 के शेयर बढ़त में और 752 के गिरावट में रहे जबकि 208 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव से होते हुये अंत में अपरिवर्तित बंद हुये।

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़े। टीसीएस में सर्वाधिक 1.73 फीसदी की गिरावट रही।

बीएसई के समूहों में रियलिटी, ऑटो, बैंकिंग और सीडीजीएंडएस के सूचकांक दो से तीन फीसदी के बीच चढ़े। वित्त, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और ऊर्जा समूहों में भी दो प्रतिशत के करीब तेजी देखी गयी।

Share
Published by
Team Johar

Recent Posts

  • झारखंड

हेमंत सोरेन कल लेंगे शपथ, झारखंड में नई सरकार का आगाज़

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…

6 hours ago
  • झारखंड

इंडियन डिप्लोमैट का रूस की सोनिया पर आया दिल, बाबामंदिर में रचाई शादी

देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…

8 hours ago
  • देश

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…

9 hours ago
  • झारखंड

कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण का सर्वे पूरा, जल्द शुरू होगा काम

रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…

9 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने दिवंगत विधायक पिता को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…

10 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…

10 hours ago

This website uses cookies.