Joharlive Desk
मुम्बई । विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच रिएल्टी, आईटी और टेक कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार एक फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 505.72 अंक यानी 1.15 प्रतिशत कर तेजी में 44,655.44 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.10 अंक यानी 108 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,109.05 अंक पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक चीन के सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों का उत्साह बढ़ा रहा जिससे विदेशी बाजारों में तेजी रही। इसके साथ ही कोरोना वायरस कोविड-19 की वैक्सीन के लिए नियामकों की मंजूरी के लिए वैक्सीन निर्माता कंपनियों के प्रयास की खबरों से भी बाजार में सकारात्मकता बनी रही।
इन सबके बीच एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 177 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.66 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.34 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगशैंग 0.86 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन के एफटीएसई में 1.92 प्रतिशत और जर्मनी के डैक्स में 0.79 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी।