JoahrLive Desk
मुंबई। बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के साथ ही आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार दो दिन की गिरावट से उबरते हुये आधा फीसदी से अधिक की बढ़त में बंद हुये।
बीएसई का सेंसेक्स 231.80 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 41,198.66 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त में 12,129.50 अंक पर पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,754.41 अंक पर और स्मॉलकैप 0.12 फीसदी की बढ़त में 14,840.69 अंक पर बंद हुआ।
एफएमसीजी, इंडस्ट्रियल्स और पूँजीगत वस्तुओं के समूहों के सूचकांक एक से डेढ़ फीसदी के बीच चढ़े। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर करीब पाँच प्रतिशत और नेस्ले के करीब तीन प्रतिशत चढ़े। टीसीएस में सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट रही।
सेंसेक्स 164.71 अंक की मजबूती के साथ 41,131.57 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। इसका दिवस का निचला स्तर 41,108.19 अंक और उच्चतम स्तर 41,334.86 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 231.80 अंक ऊपर 41,198.66 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 2,679 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,279 के शेयर बढ़त में और 1,232 के गिरावट में रहे जबकि 168 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये।
निफ्टी 59.10 अंक चढ़कर 12,114.90 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 12,103.80 अंक और उच्चतम स्तर 12,169.60 अंक रहा। अंत में यह मंगलवार के मुकाबले 73.70 अंक की बढ़त में 12,129.50 अंक पर बंद हुआ।