Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को बड़ी छलांग लगाने के बाद सोमवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. मंगलवार को भी बाजार में वही जोश और तेजी दिख रही है
300 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स
आज, 26 नवंबर को बीएसई का सेंसेक्स लगभग 300 अंकों की बढ़त के साथ 80,415.47 के स्तर पर खुला, जो कि इसके पिछले बंद 80,109.85 से अधिक था. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त लेते हुए 24,343 के स्तर पर खुला.
कल भी उत्साहजनक था बाजार
शेयर बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत सोमवार को भी उत्साहजनक रही थी, जहां सेंसेक्स ने 992.74 अंकों की बढ़त के साथ 80,109.85 पर बंद किया और निफ्टी 314.65 अंकों की तेजी के साथ 24,221.90 के स्तर पर पहुंचा. इससे पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई थी, जब सेंसेक्स ने 2000 अंकों और निफ्टी ने 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई थी.
लगातार तीसरे दिन ग्रीन जोन में कारोबार शुरू
आज मंगलवार को भी बाजार में लगातार तीसरे दिन ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत हुई है. 1662 कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई, जबकि 665 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले. इस वक्त, सेंसेक्स 293.74 अंकों की तेजी के साथ 80,403.59 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, और बाजार में यह तेजी निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत पेश कर रही है.
Also Read: वेडिंग सीजन में गिरा सोना-चांदी का भाव, खरीदारी से पहले चेक कर लें आज की रेट