Joharlive Desk
मुम्बई। देश के शेयर बाजार बुधवार को तेजी में खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 और निफ्टी 135 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
कोरोना वायरस के चलते देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन का (14 अप्रैल) तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया है। शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार पर इसका अवसर देखने को मिला।
इससे पहले सरकार ने कोरोना को देखते हुये आयकर को लेकर कुछ रियायतों का ऐलान किया था। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स कल के बंद 26674.03 अंक की तुलना में 26499.88 पर नीचा खुला और ऊंचे में 27194.67 अंक तक चढ़ा और 26458.52 अंक उतरने के बाद फिलहाल 27164.71 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 7934.75 अंक पर 134 अंक ऊपर।