JoharLive Desk
मुंबई। बैंकिंग, वित्त, आईटी और टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में मुनाफा वसूली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती बढ़त गँवाता हुआ 17.14 अंक की गिरावट में 41,558 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.80 अंक की बढ़त में एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 12,260.60 अंक पर पहुँच गया।
निवेशकों का रुख कुल मिलाकर सकारात्मक रहा। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत की बढ़त में 14,972.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत चढ़कर 13,648.75 अंक पर पहुँच गया। बीएसई में कुल 2,767 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,452 के शेयर हरे निशान में और 1,118 के लाल निशान में बंद हुये जबकि 197 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
शेयर बाजार में आरंभ में तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 111.13 अंक चढ़कर 41,686.27 अंक पर खुला। लिवाली के दम पर एक समय यह 41,714.73 अंक पर पहुँच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गयी और दोपहर से पहले ही सेंसेक्स लाल निशान में आ गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.04 प्रतिशत नीचे 41,558 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी 29.10 अंक की तेजी के साथ 12,274.90 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,286.45 अंक और निचला स्तर 12,213.80 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति तक यह हरे निशान में वापसी करने में सफल रहा और 14.80 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त में 12,260.60 अंक पर बंद हुआ जो 23 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। निफ्टी की 50 में 33 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष 17 के गिरावट में बंद हुये।