Share Market Update : साल 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा टूट गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 100 अंक से अधिक गिरकर कारोबार करता नजर आया. बाजार में गिरावट के बीच बीएसई के 30 शेयरों में से 26 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
साल के आखिरी दिन मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,248.13 के स्तर से गिरकर 77,982.57 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 450 अंक से ज्यादा की गिरावट आई और यह 77,779.99 के स्तर तक गिर गया. दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी भी अपने पिछले बंद 23,644.90 के स्तर से टूटकर 23,560 पर खुला और फिर गिरावट बढ़ने के बाद यह 23,527.85 के स्तर तक आ गया.
कल भी अच्छी नहीं हुई थी शुरुआत
इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में बाजार में तेजी आई थी, लेकिन सोमवार को बाजार ने नुकसान दर्ज किया. निफ्टी 50 में 168 अंक की गिरावट आई थी और यह 23,644 पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी करीब 450 अंक गिरकर बंद हुआ था. निफ्टी बैंक में भी 335 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी.
Also Read: अब साइबर अपराधियों से निपटेगे कमांडो, जानें क्या है तैयारी