Joharlive Team
मुंबई । वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर रियलटी, धातु, , टेलीकॉम , पावर और बैंकिंग समूह में हुयी लिवाली के बल पर आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी बनी रही और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 163 अंक तथा एनएसई का निफ्टी 41 अंकों की बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
बीएसई 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162.94 अंक बढ़कर 40707.31 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.85 अंक चमककर 12 हजार अंक की ओर बढ़ते हुये 11937.65 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ सुस्त रही। बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत बढ़कर 14808.54 अंक पर और स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत चढ़कर 14900.68 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहा जिसमें रियलटी 4.39 प्रतिशत, धातु 2.26 प्रतिशत, टेलीकॉम 2.52 प्रतिशत, यूटिलिटी 1.76 प्रतिशत, पावर 1.55 प्रतिशत, बैंक 1.36प्रतिशत, वित्त 1.05 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.17 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में एजर्नी 1.01 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.12 प्रतिशत, आईटी 0.44 प्रतिशत, टेक 0.12 प्रतिशत और आॅटो 0.23 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल मिलाकर 2835 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1365 बढ़त में और 1297 गिरावट में रहे जबकि 173 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.02 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.69 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.09 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.31 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.75 प्रतिशत की बढ़त में रहा।