JoharLive Desk
नयी दिल्ली : बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र के साथ ही रिलांयस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी तथा टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के दबाव में शुरुआती बढ़त खोता हुआ बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 126.72 अंक यानी 0.31 प्रतिशत टूटकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 40,675.45 अंक पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,994.20 अंक पर आ गया। यह इसका भी 22 नवंबर के बाद का निचला स्तर है। मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.95 प्रतिशत की गिरावट में 14,826.52 अंक पर और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत टूटकर 13,408.92 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,674 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,603 लाल निशान में और 868 हरे निशान में रहे जबकि 203 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 50.46 अंक की तेजी के साथ 40,852.61 अंक पर खुला और आरंभ में ही 40,885.03 अंक पर पहुँच गया। इसके तुरंत बाद बाजार में बिकवाली शुरू होने से सूचकांक 40,554.04 अंक तक लुढ़क गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 126.72 अंक नीचे 40,675.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष नौ के हरे निशान में बंद हुये।
निफ्टी 19.45 अंक की तेजी के साथ 12,067.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,068.60 अंक और निचला स्तर 11,956.40 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 54 अंक नीचे 11,994.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 11 के बढ़त में रहे।
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
This website uses cookies.