बहरागोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में 2 युवकों की लाश स्वर्णरेखा नदी से बरामद की गई है। युवकों की पहचान बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुवाबेड़ा गांव निवासी सिंटू धावड़िया (25)और शिव शंकर फटकार (37) के रूप में की गई है। दोनों युवक 20 फरवरी को गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के पुनसिया में मेला देखने गए थे। इसके बाद दोनों दोस्त घर नहीं लौटे।
परिजनों ने इनकी काफी खोज की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। बुधवार की सुबह दोनों युवकों के शव नदी में तैरते हुए दिखे। सूचना पाकर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। दोनों शवों को ग्रामीणों के सहयोग से नदी से बाहर निकाला गया। एक शव गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में और दूसरा शव बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में मिला।
एक ही दिन नदी से दोनों युवकों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना पाकर घाटशिला के SDPO कुलदीप टोप्पो, बहरागोड़ा इंस्पेक्टर राफायल मुर्मू, थाना प्रभारी कुमार सौरभ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवकों की मौत कैसे हुई है। इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।