पटना: भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के फुद्दनचक बहियार में एक अधेड़ का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गोराडीह पहडिया के स्व गुरुमोहन मंडल के पुत्र सुमेश मंडल 45 वर्षीय के रुप मे हुई है. बता दें कि अपराधियों ने सुमेश मंडल की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी है. चेहरे पर भी गहरे जख्म के निशान हैं. मिली जानकारी के अनुसार सुमेश शुक्रवार देर रात तक बोरिंग से पटवन का कार्य कर रहा था.
इसी दौरान यह घटना घटी. मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर भी लोग सुरक्षित नही हैं जबकि घटना के चंद फासले पर घनी आबादी वाला गांव है. वहीं इस हत्याकांड को लेकर गांव के लोग कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं. बताया जाता है कि मृतक सुमेश बहुत ही शांत स्वभाव का व्यक्ति था. वह पटवन करके और हाट में मसाला बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गया. वहीं शनिवार को शव मिलने की सुचना पर गोराडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के पासीटोला के व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. जिसके बाद शव को नाथनगर थानाक्षेत्र के मुसहरी से रिंगबांध रेलवे पटरी के पास फेंक दिया गया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार सुबह लोगों ने लाश देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.नाथनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पहचान में जुट गयी.
शुरूवाती जांच में पुलिस को पता चला कि शव ललमटिया के पासीटोला के अधेड़ की है. उधर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो परिजन थाने पर पहुंचे. साथ ही सिटी डीएसपी, फॉरेंसिक टीम आदि भी मौके पर पहुंची. मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि मृतक को शुक्रवार रात किसी का फोन आया था जिसके बाद वो घर से निकला था. निकलने के समय मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था. वहीं काफी समय बीतने के बाद जब वो वापस नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की पर कुछ पता नही चल पाया. सुबह लाश मिलने की सुचना मिली.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.