भोजपुर : भोजपुर में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दिनदहाडे़ बाबूबांध पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना को चरपोखरी थाना क्षेत्र के भलुआना गांव के पास दोपहर तीन बजे के करीब अंजाम दिया गया है। हत्या की बात फैलते ही भलुआना गांव तथा आसपास के इलाकों में सनसनी मच गई। पीरो DSP राहुल सिंह, जगदीशपुर SDPO श्याम किशोर रंजन समेत स्थानीय थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह अपनी बुलेट से जा रहे थे। इसी बीच भलुआना गांव के पास एंबुलेंस से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। अपरधियों ने मुखिया को पहले सिर में गोली मारी। उसके बाद धारदार हथियार से वार कर सिर को पूरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया। घटना के वक्त यह इलाका काफी सुनसान था, इसलिए कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिल सका है। हालांकि इसके बाद भागने के क्रम में अपराधियों की एंबुलेंस घटनास्थल के पास ही खाई में पलट गई। फिर भी सभी अपराधी भागने में सफल रहे हैं।
![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2021/09/adv-1-1.jpeg)
संजय सिंह बाबूबांध पंचायत से दूसरी बार मुखिया का चुनाव जीते हैं। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दबी जुबान से स्थानीय लोग चुनावी रंजिश की बात कह रहे हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
बता दें, पांचवें चरण के तहत 24 अक्टूबर को चुनाव हुआ था और 26 अक्टूबर को मतगणना में संजय दोबारा मुखिया निर्वाचित हुए थे।