गोड्डा : बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित बसंतराय चौक में आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं. शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है. गुरुवार मध्य रात्रि को हुए भीषण अग्निकांड में आठ-दस घर व दुकानें खाक हो गयीं.
आग काफी तेजी से फैल गया, दूर-दूर तक धुएं का गुबार और आग की लपटें नजर आ रही थीं. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, पर आग इतना विकराल था कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया, दमकल को भी सूचना दी गयी.
लेकिन अग्निशमन दल के आने में देरी की वजह से इलाके की 8-10 दुकानें और घर पूरी तरह से तबाह हो गए. दमकल की टीम ने भी काफी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया. फिलहाल आग से हुए नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है. इधर आग की सूचना पाकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है, वहीं पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.