पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन गांव में एक स्वास्थ्य सहिया की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय अंजू देवी, जो पारपाइन गांव में स्वास्थ्य सहिया के पद पर तैनात थीं, की उनके घर के किचन में गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतका अंजू देवी रांची में अपने पति अनूप कुमार और बच्चों के साथ रहती थीं. दो दिन पहले वह अपने गांव पारपाइन लौटी थीं. रविवार रात अज्ञात अपराधियों ने उनके घर में घुसकर किचन में उनकी गला काटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी सबसे पहले उनकी जेठानी को हुई, जिन्होंने अंजू का खून से लथपथ शव देखकर शोर मचाया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
तरहसी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतका की जेठानी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले लिया है. लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस इसे सुलझाने के लिए परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
घटना के वक्त घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था. अंजू देवी के पति और बच्चे रांची में थे. इस निर्मम हत्या से गांव में शोक और दहशत का माहौल है. बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर जुट गए हैं और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली: के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
This website uses cookies.