गुमला: जिले के पालकोट इलाके में नदी से एक महिला का शव कई टुकड़ों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके से शव बरामद कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा है कि पालकोट के गुडमा गांव निवासी बांदा पाहन की पत्नी भोंदी देवी पिछले एक महीने से लापता थी. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि बघिमा के रामा टोली कुजरी नदी में एक महिला का शव नदी में गाड़ा गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त महिला का शव 5 टुकड़ों में बरामद किया.
महिला के शव की पहचान गांव के लोगों ने उसके बाल और कपड़ों से की है. बताया जाता है कि आरोपी ने साक्ष्य छुपाने के इरादे से महिला की हत्या कर उसे नदी में छुपा दिया. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ना ही घटना के कारणों का पता चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है.