रांची : टुंडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक मथुरा प्रसाद महतो को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. मथुरा महतो पार्टी के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं में शुमार हैं. उनकी इस नई जिम्मेदारी से पार्टी को विधानसभा में और अधिक मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि आज झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र का चौथा और आखिरी दिन है. इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है, साथ ही अनुपूरक बजट पर भी चर्चा की जा रही है.
जानें कौन हैं विधायक मथुरा महतो
बता दें कि मथुरा प्रसाद महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक वरिष्ठ नेता हैं. वे झारखंड विधानसभा 2024 में टुंडी से विधायक निर्वाचित हुए हैं, जो इसके पहले 2005, 2009 और 2019 में भी टुंडी से तीन बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही वह हेमंत सोरेन की पहली सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री भी रहे हैं.
Also Read: बिना नेता प्रतिपक्ष सिर्फ झारखंड विधानसभा ही नहीं, बल्कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भी फंसा है पेंच