बेरमो:  कोयलांचल के 94 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय का निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर फुसरो हिन्दुस्तान पुल के समीप श्मशान लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी के तट पर किया गया. उनके पुत्र बृज बिहारी पांडेय ने मुखाग्नि दी. इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, मंत्री बेवी देवी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फुसरो स्थित उनके आवास पर जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया.

मंत्री बेवी देवी ने गिरिजा शंकर पांडेय को सादगी और विनम्रता का प्रतीक बताया. विधायक जयमंगल सिंह ने कहा, “उनके साथ काम करने का अवसर मिला, और वे बेहद संवेदनशील, मिलनसार और कर्मठ थे.” पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है. मजदूर नेता लखन लाल महतो और बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने भी गिरिजा शंकर पांडेय की श्रमिकों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष की सराहना की. गिरिजा शंकर पांडेय को “बाबा” के नाम से जाना जाता था और उनके निधन पर कई राजनीतिक और सामाजिक नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया. इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह, छेदी नोनिया, अरुण अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की.

Share.
Exit mobile version