वडोदरा : गुजरात के वडोदरा से एक मेडिकल की छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक, मेडिकल के अंतिम वर्ष का एक छात्र दूसरे वर्ष की छात्रा को अस्पताल की छत पर ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. इस सबंध में पुलिस ने बताया कि वडोदरा गोत्री अस्पताल में एक जूनियर के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक वरिष्ठ मेडिकल छात्र को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि मेडिकल के अंतिम वर्ष का एक छात्र दूसरे वर्ष की छात्रा को अस्पताल की छत पर ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
बताया गया कि छात्र और आरोपी दोनों एक ही मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करते समय एक-दूसरे को जानते थे. बाद में वे दोनों एक-दूसरे के दोस्त बन गए. पुलिस के मुताबिक कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन हो गई. आरोपी पीड़िता को धमका रहा था और कह रहा था कि उसके पास उसके फोन कॉल की रिकॉर्डिंग है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने रिकॉर्डिंग डिलीट करने के बहाने बुलाया और आरोपी उसे अस्पताल की छत पर ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया. छात्रा अगले दिन पुलिस के पास गई और शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.