Joharlive Team
- सदर भाजपा प्रत्याशी ने सदर प्रखंड के 7 पंचायतों में किया तूफ़ानी चुनावी दौरा
- हरेक गांवों में उनके स्वागत को उमड़ा जनसैलाब
हजारीबाग : सदर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सदर प्रखंड के 07 पंचायतों के करीब 22 गांवों का तूफानी चुनावी दौरा किया और मतदाताओं से कमल फूल निशान पर आगामी 12 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की। श्री जायसवाल ने सदर प्रखंड के मेरु, हुटपा, चूटीयारो, सिलवार कला, अमानारी और बड़ासी पंचायत के ग्राम मेरु, तरवा- खरवा, बानाहप्पा, लखैया, डूमर, सरौनी कला, सरौनी खुर्द, चूटीयारो, सिलवार कला, सिलवार खुर्द, अमनारी, डंडई कला, डंडई खुर्द, शेखा, बड़ासी, जगदीशपुर और भेलवाटांड में गली- गली, मोहल्ले- मोहल्ले में जाकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री जायसवाल के स्वागत में सभी गांव में ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा। लोग ढोल- ताशे और गाजे- बाजे के साथ भाजपा और सदर प्रत्याशी मनीष जायसवाल समर्थित नारे- जयकारे लगाते हुए फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत करते रहे ।
मौके पर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद विगत 5 वर्षों में जितनी ओजस्वी और ऊर्जावान होकर झारखंड विधानसभा में आपकी आवाज बनकर गुंजा हूं, आपके छोटी से छोटी और बड़े से बड़े मुद्दों को लेकर सदन पटल पर जिस तरह मुखर रहा हूं आगे भी आपकी आवाज उसी जोश और उमंग के साथ सदन पटल पर उठा सकूं इसके लिए एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद रूपी प्रचंड मत देकर मुझे और भारतीय जनता पार्टी को विजय बनावें। मेरे लिए जनसेवा और जनहित सर्वोपरि रहा है और भविष्य में भी रहेगा ।
मौके पर विशेष रूप से मेयर रोशनी तिर्की, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेणुका कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष अनेश्वर प्रसाद, सदर पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार, दारू भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, जिप सदस्य कौलेश्वर रजक, सदर महिला मोर्चा अध्यक्ष मनोरमा देवी, सदर उपप्रमुख ब्रजेश सिंह,सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि रणधीर पांडेय, सदर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शिवपाल यादव, रणधीर कुमार सिंह, अमनारी मुखिया अनूप कुमार, प्रमोद सिंह, सामेंद्र सिन्हा, लालेंद्र साव, चिंटू सिंह, अरविंद कुमार पप्पू, समाजसेवी नारायण गुप्ता, मुकेश सिंह, रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष पीकू यादव, महेंद्र राम बिहारी, कृष्णा मेहता, सीताराम मेहता, ज्योत्सना देवी, सत्यभामा, कंचन शर्मा, राजू मेहता, विशेश्वर पांडेय, रामचंद्र साव, राजकुमार महतो, रामेश्वर महतो, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अविनाश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार साहू, तिलक यादव, मनीष कुमार, रवि शर्मा, पवन सिंह, उपेंद्र कुमार सिन्हा, सियाचरण राम, छोटन हजाम, उपेंद्र प्रसाद, संजय उपाध्याय, विनोद राम, अर्जुन राम, कमलदूत धीरज पुरी, अशोक अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, राम बदन सिंह, मोहन रजक, संतोष गुप्ता, रंजीत राम, गौतम सिंह, भवानी शर्मा, रामचंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद, संजय मेहता, नेमी रजक, सुरेश रजक, अनूप अग्रवाल, प्रीतपाल कालरा, वीणा देवी, गीता राणा, कृष्णा मेहता, श्यामलाल महतो, जय सिंह, बालेश्वर कुमार, प्रेम यादव, बाबू महतो, उमेश मेहता, छोटन कुमार, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों लॉग मौजूद रहे ।