पाकुड़ : जिला के काँग्रेस भवन में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजन किया गया. संगोष्ठी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष साइन परवेज की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पाकुड़ जिला प्रभारी शराफत अंसारी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को अधिकार दिलाने पर कहा कि सर्वप्रथम पहले शिक्षा का ज्ञान जगाना है. उन्होंने कहा कि बच्चों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाय तब आप सरकार द्वारा मुहैया कराये गए सुविधाओं को समझ पायेंगे.
उन्होंने कहा कि जानकारी उपलब्ध होगी तो अधिकारों की और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने अल्पसंख्यको के हितों की अनदेखी करने की बात पर केंद्र सरकार की निंदा की है. संगोष्ठी में सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के कार्यों को संगठन में उच्च स्तर से किये जाने की कार्यों की चर्चा की गई. मौके पर काँग्रेस जिला अध्यक्ष बी सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मनसरूल हक, मो. समीम आदि मौजूद थे.