बोकारो : विश्व जल दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरजू राय मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने की, जबकि मंच का संचालन श्रवण कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और स्वागत गान के साथ की गई। मुख्य अतिथि सरजू राय और अन्य अतिथियों का स्वागत मोमेंटो और सोल देकर किया गया। स्वागत भाषण डॉ रतन केजरीवाल ने दिया, जिसमें उन्होंने सभी आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन और स्वागत किया और इस जन आंदोलन के बारे में बताया। अंशुल शरण ने विषय प्रवेश किया, जिसमें उन्होंने जल संचय और नदियों के संरक्षण के महत्व पर बल दिया। अध्यक्ष युगांतर भारती ने कहा कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र ने विश्व जल दिवस का थीम “ग्लेशियर संरक्षण” रखा है। उन्होंने कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होगा भी तो जल के लिए ही होगा।
मुख्य अतिथि का हुआ संबोधन
मुख्य अतिथि सरजू राय ने कहा कि आज विश्व जल दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि हम नदियों को स्वच्छ और संरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि दामोदर बचाओ आंदोलन एक जन आंदोलन बन गया है और हमें इसके माध्यम से जल संचय और नदियों के संरक्षण के लिए काम करना होगा।
इस कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी जल संचय और नदियों के संरक्षण के महत्व पर बल दिया। विभागध्यक्ष पर्यावरण, आईआईटी-आईएसएम अंशु माली ने कहा कि आज अगर औद्योगिकरण हुआ है उसके पीछे य़ह सहायक नदियां हैं। उन्होंने कहा कि हमें नदियों को स्वच्छ और संरक्षित रखने के लिए काम करना होगा।
महा प्रबंधक पर्यावरण विभाग सेल बोकारो स्टील प्लांट नवीन प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि आज बोकारो इस्पात संयंत्र जो की पहले गंदे पानी को बाहर डिस्चार्ज करती थी पर इस पर डीपीआर तैयार किया हुआ है कि 2027 तक हम पूर्णता जीरो डिस्चार्ज संयंत्र के रूप में उभर के आएंगे।
अर.अर सिन्हा महाप्रबंधक पर्यावरण बीपीसीएल बोकारो ने कहा कि हम ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और जल संचय और नदियों के संरक्षण के लिए काम करेंगे।