बोकारो : पेटरवार प्रखंड के अम्बाडीह गावं में कॉर्नटेक सीड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किसनों के बीच धान के पैदावार के बारे में बताया गया. कंपनी के मैनेजर अमरदीप विश्कर्मा और अजीत लोहानी ने बताया कि बाजार मे भिन्न-भिन्न तरह के बीज बाजार मे आते रहते हैं. इस बार वैदेही 99 सी टी कंपनी के द्वारा अम्बाडीह किसान तलेश्वर के खेत मे लगाया गया. जिसका आज किसानों के बीच प्रदर्शन किया गया की इस बीज को लगाने से पैदावार ज्यादा होता है या कम. वहीं सबसे खासियत यह है कि इस बीज को लगाने मे कम खर्च पड़ता है. यदि इस बीज को तीन नंबर खेत मे लगाते है तो पैदावार अच्छा होता है और पेटरवार के अम्बाडीह यह बीज तीन नंबर के खेत में भी बखूबी लहर रहा है. सभी दानें मे धान लगा हुआ है.
वहीं रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग से आये किसानो ने इसकी काफी सहराना की. इससे पहले अजीत लोहानी के द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस मौके पर स्वरुप सहाय, पंकज कुमार सिन्हा, राजू कुमार महतो, भोला महतो सहित कई लोग कार्यक्रम में भाग लिया.
इसे भी पढ़ें: ठगी को लेकर सचेत रहें विद्यार्थी, आयोग ने दी सलाह