नई दिल्ली: रविवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि सरकार को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए 4 प्रस्ताव मिले हैं. इसमें टाटा ग्रुप और इजरायल की टावर सेमीकंडक्टर शामिल हैं. राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि चिप असेंबली, टेस्टिंग, मॉनिटरिंग और पैकेजिंग के लिए 13 कंपनी ने प्रस्ताव रखा है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भारत में 2 बड़े स्वरूप के सेमीकंडक्टर प्लांट लगाए जाएंगे. टाटा ग्रुप ने प्लांट लागने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा है. साथ ही इजरायल की कंपनी टावर सेमीकंडक्टर ने भी 8 अरब डॉलर निवेश कर प्लांट लगाने की बात कही है.
राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि अगर यह प्लांट लगते हैं तो भारत में ही 65, 40 और 28 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी के सेमीकंडक्टर बनेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कॉमपनी द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत सेमीकंडक्टर उत्पादन में अग्रणी देशों में शामिल हो जाएगा. बता दें कि अमेरिका की कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी देश में 22516 करोड़ रुपये के निवेश से चिप मेकिंग प्लांट तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें: सिखों की हत्या के आरोपी कमलनाथ के लिए नहीं खुले हैं बीजेपी के दरवाजे: तजिंदर पाल सिंह बग्गा