धनबाद : धनबाद और गिरिडीह के साथ प्रखंडों को मिलाकर जेएसएलपीएस द्वारा शुरू की गई गिरिधन योजना के तहत गिरिधन लिमिटेड प्रोड्यूसर कंपनी का चौथा अधिवेशन धनबाद के न्यू टाउन हॉल में संपन्न हुआ, जहां जेएसएलपीएस से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं के अलावा उपायुक्त समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह द्वारा दीप जलाकर की गई. उन्होंने महिलाओं के बीच खाद बीज वितरण किया. बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने की यह एक अच्छी पहल है. आज के दौर में महिलाएं खुद स्वावलंबी होकर अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं. वहीं, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन ने भी कार्यों की सराहना की और बताया कि गिरिडीह से चार और धनबाद से तीन ब्लॉक की महिलाओं को चुना गया है. करीब लाखों रुपए जमा की गई राशि से सारे कार्य हो रहे हैं.
उपायुक्त वरुण रंजन ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने में उनके प्रयासों की सराहना की और जेएसएलपीएस द्वारा जिले में संचालित हजारों महिला समूहों को सशक्त बनाने का श्रेय भी महिलाओं को ही दिया. मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले समूह की महिलाओं को उनके व्यवसाय से संबंधित सामग्री खाद बीज एवं अन्य रासायनिक कीटनाशक के अलावा कृषि यंत्र भी वितरित किए गए. उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य 2017-18 में शुरू की गई योजना आज वृहद रूप ले चुकी है. महिलाओं का यह समूह 10 करोड़ से ऊपर का व्यवसाय सालाना करने लगा है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.