गुमला : राज्य सरकार के निदेशानुसार ‘सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ’ महाअभियान की शुरुआत 11 जनवरी से राज्यभर के सभी स्कूलों में हुई. बच्चों की उपस्थिति स्कूल में बढ़ाने के उद्देश्य से पोषक क्षेत्र के बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए सीटी बजाते हुए तस्वीर तथा वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कराते हुए सोशल मीडिया में #SeetiBajao अभियान चलाया गया. इस महाअभियान की सफलता के लिए सोशल मीडिया के सभी माध्यमों का प्रचूर इस्तेमाल करने के लिए सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों ने कार्य किया. जिसके परिणामस्वरूप स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पहले से बढ़ी है, साथ ही उनके अंदर नेतृत्व कौशल का भी विकास हो रहा है.
इस अभियान के तहत प्रतिदिन प्रातः स्कूल में क्लास मॉनिटर सीटी बजाते हुए अपने गांव, कस्बो, टोलो के बच्चो को स्कूल चलने के लिए प्रेरित करते है. सीटी बजते ही बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाते है और अपने सहपाठी के साथ स्कूल जाते हैं. अब सीटी बजते ही माता पिता यह समझ जाते हैं कि स्कूल खुला है और उन्हें अपने बच्चों को समय पर तैयार करके स्कूल भेजना है. इस अभियान से बच्चों के अभिभावक भी जागरूक हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: सेना का अधिकारी बता गैस एजेंसी के संचालक से डेढ़ लाख की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार