देवघर: कल्याण विभाग द्वारा आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने 513 साइकिल का वितरण किया. बच्चों को बांटे जा रहे नए साइकिल का हाल देख विधायक चुन्ना सिंह आग बबूला हो गए. लगभग सारी साइकिलें पंचर थी. यह देख विधायक ने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और साइकिल एजेंसी के प्रतिनिधि को फटकार लगाई. विधायक ने कहा कि अभी सारी साइकिलों को दुरुस्त करें, ताकि बच्चे उसे चला कर घर और स्कूल जा सके. विधायक बनने के बाद चुन्ना सिंह पहली बार साइकिल वितरण करने उमवि कुम्हराबांधी पहुंचने थे. जहां विद्यालय प्रबंधन समिति समेत ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. साइकिल वितरण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप कुमार राय ने किया. मौके पर बीस सूत्री के इश्तियाक मिर्जा, बीईईओ कैलाश मरांडी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शशांक शेखर, बीआरपी मनोज राय, सुधांशु शेखर राय, शशि कांत पांडेय, सीआरपी मनोज कुमार सिंह, ललन कुमार राय, शिक्षक विमल कुमार सिंह, हृदय नारायण राय, दिलीप कुमार राय मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले देवीपुर में भी बच्चों के बीच पंचर साइकिल का वितरण किया गया था.
उमवि कुम्हराबांधी कल्याण विभाग दिलीप कुमार राय देवघर देवीपुर पंचर साइकिल पंचर साइकिल वितरण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बीआरपी मनोज राय बीईईओ कैलाश मरांडी बीस सूत्री ललन कुमार राय विद्यालय प्रबंधन समिति विधायक उदय शंकर सिंह विधायक चुन्ना सिंह शशि कांत पांडेय शिक्षक दिलीप कुमार राय साइकिल एजेंसी साइकिल वितरण सीआरपी मनोज कुमार सिंह सुधांशु शेखर राय हृदय नारायण राय