हेमंत कैबिनेट की बैठक में 35 एजेंडों पर लगी मुहर, देखें
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में राज्य के सभी मंत्री और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कैबिनेट की बैठक में जिन एजेंडों पर मुहर लगी है उनमें मॉनसून सत्र को लेकर कहा गया है कि इस बाद छह दिवसीय कार्य होंगे। वहीं आतंकी और नक्सली घटनाओं और सांप्रदायिक घटनाओ में हुए नुकसान पर मुआवजा का प्रावधान किया गया है।
झारखंड राज्य अमीन संवर्ग संशोधन2023स्वीकृत हुए। झारखंड राज्य बंदोवस्त प्रारूपक संवर्ग संशोधन के गठन को स्वीकृति मिली।
आतंकी और नक्सली घटनाओं के साथ अब सांप्रदायिक घटनाओं में नुकसान होने पर मुआवजा का प्रावधान। झारखंड पर्यटक व्यापार निबंधन नियमावली2023स्वीकृत।
राज्य पर्यटन संवर्धन के पुनर्गठन को मंजूरी
1।7।2004 से निगम को सेवा में शामिल कर्मियों को लाभ मिलेगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने निर्णय लिया ।
सुरजीत मुखर्जी को इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने में खर्च 8 लाख रुपए की स्वीकृति।
नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार का गठन
पंचखेरू परियोजना के लिए 175 करोड़ 43 लाख 51 हजार
झारखंड कराधान अधिनियम 2022 और नियमावली को छह माह का विस्तार
झारखंड क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली के गठन को मंजूरी।
गुरुजी क्रेडिट कार्ड को लागू करने के लिए मार्गदर्शिका को मंजूरी
पारी से बाहर की प्रोनति से जुड़ी कमेटी में संशोधन डीजीपी अध्यक्ष दो सीनियर आईपीएस और मानवाधिकार आयोग के एक सदस्य भी शामिल रहेंगे।
28 जुलाई से 4 अगस्त तक मानसून सत्र होगी।
मॉनसून सत्र में छह कार्य दिवस होंगे।
झारखंड बाल विकास सेवा नियमावली
जेल में बंद विचाराधीन कैदियों की मौत पर उनके परिजनों को अनुग्रह राशि
झारखंड महिला एवं बाल विकास पदाधिकारियों के अवरुद्ध वेतन को मंजूरी।