रांची: मोरहाबादी में आयोजित युवा आक्रोश रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस प्रशासन ने कई जगह बैरेकेटिंग किया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

आईजी अखिलेश झा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस ने रैली स्थल के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है और वाहनों की जांच की जा रही है.

रैली में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है. पुलिस ने रैली स्थल पर कई नाकेबंदी किए हैं और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है.

रैली के आयोजकों ने कहा कि यह रैली युवाओं के आक्रोश को दर्शाने के लिए आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग सरकार की नीतियों से नाराज है और अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरा है.

पुलिस प्रशासन ने रैली में शामिल होने वाले लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रैली में किसी भी तरह की हिंसा या अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी.

Share.
Exit mobile version