रांची : रामनवमी के शुभ अवसर पर रांची सज धज कर तैयार है. राममय हो चुकी रांची में अल्बर्ट एक्का चौक पर अखाड़ों का जुटान होगा. लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे. इसे देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस रखी है. शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है. वहीं एहतियात के तौर पर फ्लैग मार्च भी किया गया. जगह-जगह पर रामनवमी शोभायात्रा के स्वागत के लिए स्वागत पंडाल बनाए गए हैं. विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा सेवा मंच लगाया जा चुका है. इस अवसर पर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. विभिन्न चौक चौराहों पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेन रोड सहित लगभग रांची के हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की टुकड़ियां तैनात हैं.
तपोवन मंदिर जाएगी शोभायात्रा
रामनवमी शोभायात्रा शांतिपूर्वक निकले इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. शोभायात्रा बड़े ही धूम धाम से निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा रांची के कई इलाकों से होती हुए शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. जहां कई पार्टियों व पूजा समितियों के नेता के अलावा गणमान्य लोग शोभायात्रा का स्वागत करेंगे. अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए सभी शोभायात्रा रांची के निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर में जमा होंगे. वहां पूजा अर्चना के बाद झांकी समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : नदी में नहाने गई 5 बच्चियां डूबी, 2 की मौत