कोल्लम: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स फेडरेसन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्रों से हुई तूतू-मैंमैं के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए गवर्नर की सुरक्षा बढ़ा दी है. गृह मंत्रालय ने आरिफ Z+ सुरक्षा दी है जिसमें सीआरपीएफ के जवान शामिल रहेंगे. बता दें कि शनिवार दोपहर राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने कोल्लम जा रहे थे. इसी दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाए. इतने में राज्यपाल गुस्से में आ गए और अपने ड्राइवर से कहकर कार रुकवाई. इस दौरान राज्यपाल प्रदर्शनकारियों के काफी करीब भी पहुंच गए थे. इसके बाद गुस्साये राज्यपाल रोड किनारे ही धरने पर बैठ गए. इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को इस बारे में जानकारी दी है कि राज्यपाल और राजभवन दोनों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.
सीपीएम की स्टूडेंट्स इकाई एसएफआई के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को देख कर राज्यपाल काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने मौके पर ही एक दुकानदार से कुर्सी मांगी और धरने पर बैठ गए. राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने कहा कि मैं यहां से नहीं जाऊंगा. पुलिस प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा दे रही है और उन लोगों को बचा रही है. इस दौरान गवर्नर को कहते हुए सुना गया कि ‘मोहन अमित शाह साहब को कॉल लगाओ. नहीं हो तो प्राइम मिनिस्टर को कॉल लगाओ.’ बता दें कि पिनाराई विजयन की वामपंथी सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो का प्रदर्शन, निकाला गया मशाल जुलूस